WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

मुख्यमंत्री फ्री मोबाइल केंद्र यंहा कैंप में मिलेंगे फ्री मुख्यमंत्री मोबाइल

Mukhyamantri Free Mobile Yojana राज्य की महिलाओं को दीपावली के बाद मिलेंगे फ्री मोबाइल, जिओ,सेमसंग और नोकिया के होंगे फ्री फोन

मुख्यमंत्री डिजिटल मोबाइल सेवा योजना के तहत अब फ्री मोबाइल दीपावली के बाद नवम्बर माह में मिलने लगेंगे । इस योजना के तहत सेमसंग,नोकिया व जिओ के मोबाइल फ्री me दिये जायेंगे जिसमे 3 साल तक इंटरनेट फ्री दिया जाएगा। इस योजना में राज्य की 1 करोड़ 35 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत मोबाईल वितरण का कार्य अक्टूबर में शुरू किया जाएगा।आप इस लिस्ट में अपना नाम देख सकते है की आपको यह मोबाईल और 3 साल तक फ्री इंटरनेट मिलेगा या नहीं। मुख्यमंत्री फ्री मोबाईल योजना से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध करवाई गई है। राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने गुरूवार को विधानसभा में कहा कि राज्य में 1 करोड़ 35 लाख चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को स्मार्ट फोन वितरण का कार्य इसी वर्ष अक्टूबर से चरणबद्ध रूप से शुरू हो जाएगा। डॉ. कल्ला प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्यों द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्न का सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री की ओर से जवाब दे रहे थे।

वितरण होंगे सेमसंग,नोकिया,जिओ के फोन

इस योजना के तहत चिरंजीवी योजना की पात्र महिलाओं को तीन साल तक फ्री इंटरनेंट के साथ 9000 कीमत तक का मोबाइल फ्री दिया जाएगा।जिसमे सेमसंग,नोकिया व जिओ के मोबाइल 3साल फ्री इंटरनेट के साथ दिया जाएगा इसके बारे में सुचना राजकॉम्प के महाप्रबंधक सीपी सिंह ने बताया कि हैंडसेट सैमसंग, नोकिया और जियो के होंगे जो 3 साल के डेटा बैकअप के साथ दिए जाएंगे। इस मोबाइल के साथ प्रति माह 20 जीबी इंटरनेट भी दिया जायगा मोबाइल वितरण के समय जन आधार कार्ड  अवश्य होना चाहिए जिन महिला मुखिया के पास जन आधार कार्ड नहीं होगा  उन्हें मोबाइल वितरण नही किया जायगा

   मोबाइल वितरण की सुचना सबसे पहले क्लिक करे       

नही बेच सकेंगे अपना फ्री मोबाइल

इस योजना से प्राप्त मोबाइल को कोई भी लाभार्थी बेच नही सकेगा। इस मोबाइल फ़ोन को वितरण करते समय ही सिम मोबाइल में एक्टिवेट की जायगी इस योजना के तहत एक सिम कार्ड भी एक्टिवेट करके दिया जायगा जिसे मोबाइल में बदला नही जा सकेगा क्योकि सिम का प्राइमरी बोक्स को बंद करके दिया जायगा

   मोबाइल वितरण की सुचना सबसे पहले क्लिक करे       

यंहा से मिलेंगे फ्री मोबाइल 

मुख्यमंत्री डिजिटल मोबाइल योजना के तहत  चिरंजीवी कार्डधारी 1.35 करोड़ महिलाओं को  सरकार दीपावली के बाद माेबाइल बांटना शुरू करेगी। ये मोबाइल फ़ोन उनको उनकी  ग्राम पंचायत में कैंप लगाकर 15 नवंबर के बाद फोन बांटे जाएंगे चिरंजीवी योजना की पात्र राज्य महिला अपने पंचायत केंद्र से मोबाइल प्रपात क्र सकेगी ।  राजकॉम्प के महाप्रबंधक सीपी सिंह ने बताया कि मोबाइल फ़ोन सैमसंग, नोकिया और जियो के होंगे जो 3 साल के डेटा बैकअप के साथ दिए जाएंगे।

राजस्थान की 1.35 करोड़ महिलाओं को मुफ्त मोबाइल योजना अक्टूबर माह में वितरण शुरू हो गया है  राजस्थान में फ्री मोबाइल वितरण को लेकर अब नई अपडेट आ गई है महिलाओं को लगभग 9500 रुपए की कीमत वाला मोबाइल दिया जाएगा । मोबाइल के साथ 3 साल तक हर महीने 5 जीबी डेटा , लोकल और एस टी डी कॉलिंग की सुविधा असीमित फ्री एवं मोबाइल सिम भी फ्री दी जाएगी ।

डॉ. कल्ला प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्यों द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्न का सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री की और से जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को स्मार्ट फोन देने के उद्देश्य से मंगलवार को ही विधानसभा में 2300 करोड़ रूपए की अनुपूरक मांगों की स्वीकृति हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए पूर्व में 1200 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया था। अब 2300 करोड़ रूपए की स्वीकृति और मिल जाने के बाद कुल 3500 करोड़ रूपए का प्रावधान हो गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत तीन वर्ष में 12 हजार करोड़ रूपए व्यय किए जाएंगे।

डॉ. कल्ला ने बताया कि इस योजना के तहत निविदाएं 16 मई 2022 को आमंत्रित की गई थीं। इसके बाद 17 अगस्त को तकनीकी निविदा तथा 8 सितम्बर को वित्तीय निविदा जारी की गई। उन्होंने कहा कि इन स्मार्ट फोन में इन्स्टॉल करने के लिए जनसूचना, ई- मित्र, ई- धरती तथा राजसंपर्क ऐप विकसित हो चुके हैं तथा अन्य एप्स भी विकसित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि तीन वर्ष के लिए इन स्मार्ट फोन का सारा व्यय राज्य सरकार वहन करेगी।

   मोबाइल वितरण की सुचना सबसे पहले क्लिक करे       

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना

इससे पहले श्री कल्ला ने विधायक श्री राजेन्द्र राठौड़ के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने एवं पात्र परिवार को घर बैठे सरकार की सुविधाओं का लाभ पहुंचाने की दृष्टि से इस परियोजना के अंतर्गत 1.35 करोड चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखियाओं को स्मार्ट फोन मय 3 साल के डाटा के वितरित किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि इस परियोजना की निविदा जारी की जा चुकी है, जिसकी अनुमानित राशि 12 हजार करोड रूपए है। उक्त योजना तीन वर्ष की है। राजस्थान राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ बीमा योजना के तहत महिलाओ को डिजिटल साक्षर बनाने के लिए 12 हजार करोड़ रूपये की योजना की घोषण की

 

श्री बी डी कल्ला ने बताया कि इस वर्ष 2022 2023 के लिए 1200 करोड रूपये का प्रावधान किया जा चुका है तथा आवश्यक अतिरिक्त राशि 2300 करोड़ रूपये प्रथम अनुपूरक अनुदान के प्रस्ताव में सम्मिलित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत मोबाईल ऐप्लिकेशन स्मार्ट फोन में इंस्टॉल की जाएगी। यह मोबाइल ऐप्लिकेशन विकसित की जा रही है। उन्होंने बताया कि परियोजना के लिए पृथक बजट प्रावधान किया गया है।

 

   मोबाइल वितरण की सुचना सबसे पहले क्लिक करे       

राजस्थान में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए और महिला शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए राजस्थान में मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना की शुरआत की गई है। जिससे सरकार की हर योजना और होने वाली घोषणा की जानकारी हर प्रकार से जमीनी स्तर पर पहुंचाई सके। मुख्यमंत्री ने इस योजना की घोषणा 23 फरवरी 2022 को बजट भाषण में की है। चिरंजीवी योजना के तहत पात्र परिवारों की महिला मुखिया को स्मार्ट फ़ोन का वितरण किया जायेगा। इस योजना से राज्य में डिजिटल संचार का विकास और अधिक तेज सकेगा

मुख्यमंत्री फ्री मोबाइल के फीचर्स 

  • Browse Type Smartphones
  • SIM Type Dual Sim
  • Hybrid Sim Slot No
  • Touchscreen YesOperating Frequency 2G, 3G, 4G

    free mobile
  • Internal Storage 32 GB
  • RAM 3 GB
  • Expandable Storage 128 GB
  • Supported Memory Card Type MicroSD
  • Camera Available Yes
  • Primary Camera 13MP
  • Secondary Camera 5MP Front Camera
  • Network Type 4G, 3G, 2G
  • Internet Connectivity 4G, 3G, EDGE, GPRS, Wi-Fi
  • Bluetooth Support Yes
  • Wi-Fi Yes
  • USB Connectivity Yes
  • SIM Size Nano Sim
  • Battery Capacity 5000 MAh
  • Mobile Price RS 8500-9500

 

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना पात्रता

महिलाओ को मिलेगा फ्री में स्मार्ट फ़ोन व इन्टरनेट राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में जो महिलाओ के लिए जो फ़ोन योजना शुरू की है इसमें किसे लाभ मिलेगा और कोन कोन पात्र है यहा इस ब्लॉग में पूर्ण जानकारी दी गई है |  सरकार की घोषणा के अनुसार मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना का लाभ देने के लिए आपका नाम चिरंजीवी योजना में होना आवश्यक है इसलिए आपको अपना नाम चिरंजीवी योजना में चेक करना है अगर आपका नाम चिरंजीवी योजना में आए तो आपको इसका लाभ दिया जाएगा

  • महिला राजस्थान कि मूल निवासी होनी चाहिये
  • महिला के पास जन आधार होने चाहिय
  • चिरंजीवी योजना से जुड़े परिवारों कि महिलाओ को मिलेगा फ्री में फ़ोन व इंटरनेट
  • गरीब परिवारों कि महिलाओ को मिलेगा स्मार्ट फ़ोन
  • परिवार की वार्षिक आय 2 लाख कम होने पर मिलेगा स्मार्ट फ़ोन

Rajasthan PTET 2 Year College Allotment List 2022 राजस्थान पीटीईटी 2 वर्षीय बीएड काउंसलिंग रिजल्ट जारी

एसएससी एम् टी एस 2022 रिजल्ट जारी SSC MTS RESULT 2022

फ्री मोबाइल फ़ोन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

फ्री मोबाइल फ़ोन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज की सूची नीचे दी गयी है :-

  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • SSO ID
  • Mobile Number
  • चिरंजीवी कार्ड

   मोबाइल वितरण की सुचना सबसे पहले क्लिक करे       

चिरंजीवी योजना के तहत फ्री मोबाइलके लिए करिये तीन जरूरी काम

  1. परिवार के महिला मुखिया के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है
  2. आप चिरंजीवी बीमा में रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है
  3. महिला मुखिया के जनाधार में मोबाइल नंबर लिंक होने जरूरी है।

ये तीन काम पूरे नही है तो आज ही सम्पर्क करें अपने नजदीकी ईमित्र पर सम्पर्क करे

IMPORTANT LINK

 

Check Your Name List CLICK HERE 
Official Website CLICK HERE 
Join Us  Click Here

 

मुख्यमंत्री फ्री मोबाइल फ़ोन योजना क्या है ?

यह घोषणा मुख्यमंत्री  ने बजट सत्र में की थी

 डिजिटल सेवा योजना के तहत मोबाइल वितरण कब से किया जायगा ?

डिजिटल सेवा योजना के तहत मोबाइल 15 november से वितरण किया जायगा

Leave a Comment