Recruitment Exams Duty Now Be Given Earned Leave : विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में ड्यूटी देने वाले शिक्षकों के लिए खुशखबरी है क्योंकि परीक्षा एजेंसी द्वारा शीतकालीन व ग्रीष्मकालीन अवकाश में परीक्षा आयोजित की जाती है तथा उनमें शिक्षकों के द्वारा ड्यूटी दी जाएगी तो उन्हें उपार्जित अवकाश प्रदान किया जाएगा इस संबंध में सरकार के निर्देश के बाद जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा अनिल कुमार जोशी ने सोमवार को यह आदेश जारी किया है
इसके अंतर्गत संघ लोक सेवा आयोग, राजस्थान लोक सेवा आयोग, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, प्री डीएलएड व अन्य राजकीय विभाग के द्वारा शीतकालीन व ग्रीष्म अवकाश के दौरान प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करवाई जाती है तो उन्हें उपार्जित अवकाश प्रदान किया जाएगा
इन परीक्षाओं के अलावा जिला समान परीक्षा व कार्यालय में काम करने वाले कार्मिकों को भी विभाग के द्वारा कार्यालय आदेश और उक्त कार्य के केंद्र अधीक्षक द्वारा उपस्थिति के आधार पर उपार्जित अवकाश प्रदान किया जाएगा
जैसा कि आप सभी को पता ही है कि विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाती है उसके एवज में उन्हें किसी भी प्रकार का अवकाश प्रदान नहीं किया जाता था इस आदेश के बाद में शिक्षकों की ड्यूटी लगने पर उन्हें उपार्जित अवकाश प्रदान किया जाएगा जिससे शिक्षकों को ड्यूटी देने की एवज में उपार्जित अवकाश का लाभ प्राप्त होगा
रोजाना स्कूल आने पर विद्यार्थियों को मिलेगा बीस रुपए का पुरस्कार : शिक्षा विभाग का नवाचार